उत्तर प्रदेशराज्यस्वास्थ्य
टीबी मरीजों को राज्यमंत्री ने लिया गोद, अस्पताल का किया निरीक्षण


LP Live, Muzaffarnagar: जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को पांच टीबी मरीजों को राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गोद लिया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने टीबी मरीजों को पोषण पोटली भी वितरत की। सीएमओ डॉक्टर सुनील तेवतिया ने मरीजों को पोषण संबंधी जानकारी देकर उन्हें जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर खटीक, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर लोकेश गुप्ता आदि स्टॉफ भी मौजूद रहा।
