पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को किया सशक्त, हेल्पलाइन नंबर बताएं


LP Live, Muzaffarnagar:होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज के सभागार में गुरुवार को छात्राओं को जागरूक करने के लिए महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी जागरूकता का परिचय दिया।
मिशन शक्ति फेज-5 कार्यक्रम का शुभारंभ एएचटीयू प्रभारी सर्वेश कुमार, महिला थाना प्रभारी संगीता डागर, बाल कल्याण समिति सदस्य डा. राजीव कुमार, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में बाल कल्याण समिति सदस्य डा. राजीव कुमार व जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के लिए जागरूकता फैलाई। इस दौरान महिला थाना प्रभारी संगीता डागर ने छात्राओं को हेल्प लाईन नम्बरों, चाइल्ड हेल्प लाईन 1098, पुलिस हेल्प लाईन नम्बर 112, वुमेन हेल्पलाईन नम्बर 181, वुमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाईन 1076, महिला व शिशुओं की स्वास्थ्य के लिए 102 हेल्पलाईन नम्बर, 108 एबुलेन्स नम्बर आदि के बारे में जानकारी दी। एएचटीयू प्रभारी ने बालिकाओं को बताया गया अगर आपके साथ कोई साइबर क्राइम होता है तो आप 1930 पर सम्पर्क कर सकते हैं, वहीं अगर कोई बच्चा गुम जो जाता है तो 1098 पर इसकी जानकारी अवश्य दें। उनके द्वारा मानव तस्करी के विषय में भी छात्राओं को जानकारी उपलब्ध करायी गयी। महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रश्नोत्तरी भी हुई, जिसमें छात्राओं व बालिकाओं में इच्छा, उम्मेहनी, अनोखी, मानवी, आफिया, ईशु, स्नेहा, दक्षि एवं प्रियांशी सिंह को महिला थाना प्रभारी ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता आजाद सिंह, धीरज बालियान, चीनू शर्मा, इंदु सहरावत, कोच नितिन बालियान, योग शिक्षक सतकुमार व सचिन कुमार मौजूद रहे।
