जिला महिला अस्पताल की स्टाफ नर्स की जहरीला पद्धार्थ खाने से मौत


LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अवध विहार निवासी एवं जिला महिला अस्पताल में तैनात एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, इस घटना से जिला महिला अस्पताल में भी शाेक व्याप्त हो गया।

नई मंडी थाना प्रभारी नई मंडी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि मोहल्ला अवध विहार निवासी दीपा पत्नी सुशील ने गुरुवार दोपहर बाद पारिवारिक कलह में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला को उसकी सास प्रमिला व देवर सुनील आनन फानन में जिला अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक दीपा जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
