एसएसपी ने पुलिस कार्यालय व अपराध शाखा का किया निरीक्षण
LP Live, Muzaffarnagar: एसएसपी ने पुलिस कार्यालय व अपराध शाखा का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए।
सोमवार को एसएसपी अभिषेक सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित आंगुतक कक्ष का निरीक्षण करते हुए आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की जानकारी ली। उसके बाद एसएसपी ने प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आईजीआरएस कार्यालय, जन शिकायत प्रकोष्ठ, एसएसपी पेशी कार्यालय, एसपी सिटी व देहात के पेशी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां रिकार्ड रुम, पत्रावली शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ट शाखा, रिट सेल, मानवाधिकार शाखा, पासपोर्ट शाखा, साइबर हेल्प सैंटर आदि शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करने के निर्देश दिए। पुलिस कार्यालय के निरीक्षण के बाद एसएसपी अपराध शाखा कार्यालय पहुंचे। सबसे पहले एसएसपी को गार्द ने सलामी दी। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों केसाथ साइबर थाना, मानिटरिंग सैल, विशेष जांच प्रकोष्ट , साक्षी सुरक्षा सैल, डीसीआरबी सैल, मिसिंग सैल आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।