श्रीराम कालेज की छात्रा व प्रवक्ता लखनऊ में सम्मानित
LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज के बायोसाइंस प्रवक्ता अंकित कुमार को जिला नोडल अधिकारी व बीबीए की छात्रा राधिका गर्ग को उत्कृष्ट स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी राज्य रासेयो अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, क्षेत्रीय निदेशक रासेयो के द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रमाण पत्र भेंट कर मिला।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने दोनों को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की। इस अवसर पर कालेज प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने कहा कि हमारे कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार और स्वयं सेविका राधिका गर्ग को इस इंटर्नशिप में उनके उत्कृष्ट कार्य करने हेतु भारत सरकार से सम्मान पाने के लिए दोनो को बहुत-बहुत बधाई और कहा की पुलिस के कार्यों का यह अनुभव छात्र के जीवन में समाज के प्रति जरूर लाभदायक साबित होगा। इस दौरान स्वयंसेविका राधिका गर्ग ने बताया कि पुलिस विभाग के पुलिसकर्मीयो ने हमें बहुत अच्छे से पुलिस के हर क्रिया कलाप को सिखाया साथ ही पीड़ित की हर विपरीत परिस्थिति में मदद करना भी सिखाया।