अपराधउत्तर प्रदेशराजनीति
सम्भल जा रहे कांग्रेसी हाउस अरेस्ट, जिला अध्यक्ष के घर रात से पुलिस
LP Live, Muzaffarnagar: संभल जाने की तैयारी कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने होम अरेस्ट कर लिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ संभल जाने की तैयारी कर रहे मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा को भी कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पर होम अरेस्ट किया गया। रात से ही उनके आवास पर पुलिस मौजूद रही। सुबह सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के साथ फ़ोर्स बढ़ाई गई। जिला अध्यक्ष के आवास पर उनके साथ जाने के लिए तैयार कांग्रेस पदाधिकारी विनोद गुर्जर महासचिव, मोहम्मद कामिल, सतपाल कटारिया उत्तर प्रदेश एससी एसटी विभाग के महासचिव, युगल किशोर भारती जिला महासचिव, राजकुमार धीमान आदि भी हम अरेस्ट किए गए हैं।