कांवड मेले में मनमाने रेट नहीं वसूलेंगे दुकानदार, रेट लिस्ट जारी
LP Live, Desk: कांवड मेले के दौरान दुकानदार ग्राहकों से अधिक कमाने के चक्कर में लूट न मचा दे। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने पहले ही रेट लिस्ट जारी कर बाजारों में चस्पा करा दी है। रेट लिस्ट जारी करते हुए सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दुकानदार यदि तय रेटों से अधिक वसूली करता मिलता है तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खुले सामानों के रेट तय करने के साथ पैकेट बंद सामानों को प्रिंट रेट से अधिक पर बिक्री नहीं होगी। सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त डा. चमन लाल ने बताया कि बाजार की स्थिति को देखते हुए मूल खाद्य सामानों के रेट तय किए गए हैं। वहीं प्रशासन के सख्त निर्देश है कि प्रिंट रेट वाले सामानों को यदि तय रेट से अधिक में बिक्री की जाती है तो दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थ के खिलाफ भी अभियान चलेगा।
यह जारी हुई रेट लिस्ट
सामग्री दाम
चाय 10 रुपये प्रति
समोसा 10 रुपये प्रति
ब्रेड पकौड़ा 20 रुपये प्रति
जलेबी 160 रुपये किलो
खाना 60 रुपये थाली
कढ़ी चावल 30 रुपये प्लेट
बेसन लड्डू 10 रुपये प्रति
पूड़ी सब्जी 40 रुपये प्लेट
घेवर सादा 250 रुपये किलो
घेवर मावा 300 रुपये किलो
दूध 62 रुपये किलो
जूस मौसमी 30 रुपये गिलास
जूस अनार 50 रुपये गिलास
लस्सी 30 रुपये गिलास
केला 50-60 रुपये दर्जन
सेब 150-200 प्रति किलो