अपराधउत्तर प्रदेश
उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर, शूटर उस्मान ढेर


LP Live, prayagraj: राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल शातिर शूटर उस्मान को भी योगी पुलिस ने सोमवार सुबह एनकाउंटर कर दिया। उस्मान नें पुलिस मुठभेड़ के बाद अस्पताल में दम तोड़। इसी ने पहली गोली उमेश पाल और सिपाही को मारी थी।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कौंधियारा में क्राइम ब्रांच से उस्मान की मुठभेड़ हुई। पुलिस के साथ हुई फायरिंग के दौरान उस्मान मारा गया। बताया जा रहा है कि उसका नाम विजय उर्फ उस्मान था। इस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। पुलिस का कहना है कि घायल शूटर को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। बता दें की उमेश पाल हत्याकांड में यह दूसरा एनकाउंटर है।
