एसबीआई ने स्वयं सहायता समूहों को दिया 1.50 करोड़ ऋण का लाभ


LP Live, Muzaffarnagar: विकास भवन सभागार में बुधवार को स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण वितरण समारोह का आयोजन हुआ। भारतीय स्टेट बैंक ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तत्वाधान में 100 स्वयं सहायता समूहों को 1.50 करोड़ की सहायता राशि के स्वीकृत पत्र दिए गए। इस अवसर पर समूह के महिलाओं को कार्य में प्रगति लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीडीओ संदीप भागिया ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने जिले में स्वयं सहायता समूहों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने मेरठ के एक सफल स्वयं सहायता समूह का उदाहरण देकर समारोह में मौजूद समूह सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद 100 स्वयं सहायता समूहों को एसबीआई के पदाधिकारियों के साथ 1.50 करोड़ की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। एसबीआई के उप महाप्रबंधक (कृषि) राजीव रत्न श्रीवास्तव ने लोन खातों के परिचालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए समूहों को अपने गांव के लिए प्रेरणास्रोत बनने का सुझाव दिया। एनआरएलएम के उप आयुक्त प्रमोद कुमार यादव ने समूह एवं बैंक के रिश्तों को समझाया। क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र ढ़ींगरा ने एक सफल व्यवसायी के जीवन का वृत्तांत सुनाकर समूहों को उनके क्षेत्र में उपलब्ध असीम संभावनाओं से अवगत कराया। बताया कि उनका बैंक एक हजार परिवारों को स्वयं सहायता समूहों के रूप में साथ जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। समूह की महिलाओं को बैंक की विभिन्न डिजीटल उत्पादों के बारे में जानकारी देकर क्यूआर कोड से भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक अमित अग्रवाल, रिचा शुक्ला, प्रबंधक एवं जिला समन्वयक राजकिशोर सिंह, इंदु ठाकुर व राहुल तेश्वर, अंशुल पाल, सहायक सागर कुमार आदि मौजूद रहे।
