पीआर पब्लिक स्कूल को साक्षी गुप्ता व नेहा ने टॉप किया
LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक स्कूल पचेण्डा रोड के दूसरा शैक्षिक सत्र बोर्ड 2022-23 का परीक्षा परिणाम स्कूल के लिए अत्यंत गौरव पूर्ण रहा। पीआर पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने आज सीबीएसई द्वारा जारी किए गए कक्षा 10वी और 12वीं के परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल, निदेशक अनघ सिंघल तथा मैनेजर अशोक सिंघल जी ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व भविष्य में ओर अधिक उत्साह से मेहनत करके जीवन में अच्छा मुकाम हासिल करने की प्रेरणा दी ।बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापक अध्यापिका और प्रबंधन समिति को दिया। सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में कला वर्ग से साक्षी गुप्ता ने 96.2 परसेंट प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।साक्षी गुप्ता ने कहा मेरी सफलता के पीछे मेरे अध्यापन के प्रति लगन, कठिन परिश्रम और मेरे अध्यापकों का मार्गदर्शन रहा। साक्षी गुप्ता का सपना है यूपीएससी परीक्षा पास कर देश को सिविल सेवा देना। विज्ञान वर्ग से शिवांश गोयल 93.6 प्रतिशत, अभिनव गोयल 93.6%, कानन अरोरा 92.6 प्रतिशत, जिया जैन 91.6 प्रतिशत, वंश शर्मा 91.2 प्रतिशत, महिमा 91.2 प्रतिशत ,कॉमर्स से दिव्यम शर्मा 90.8 प्रतिशत, रिया मिगलानी 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 से सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों में नेहा ने 93.4 प्रतिशत, ध्रुव 92.8 प्रतिशत, अदिति 93 प्रतिशत, आदर्श 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।