रोटरी क्लब ने वीरगाथा कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को दिया सम्मान
LP Live, Muzaffarnagar: रोटरी क्लब मुज़फ़्फ़रनगर मिडटाउन द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में अभ्युदय भारत शहीदों की वीरगाथा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व अशोक गुप्ता मण्डलाध्यक्ष द्वारा भारत माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। क्लब अध्यक्ष अंकित मित्तल ने कहा देश के शहीदों के कारण ही हम आज आज़ादी से साँस ले पा रहे है l वन्दे मातरम् के बाद एक वीडियो के माध्यम से शहीदों को नमन किया व देश की रक्षा करते हुए मौत को गले लगाने वाले मुज़फ़्फ़रनगर के शहीद प्रशांत शर्मा, ललित चौधरी व विकास सिंघल के परिवार जनों को शॉल उढ़ा कर व सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया। इसमें जीसी पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर व कुवर जगदीश प्रसाद विद्यालय के बच्चों की देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति को सभी ने सराहा। क्लब के सदस्य रमा भाटिया, मनीष भाटिया, निशांक जैन, विपुल भटनागर देश भक्ति कविता में बंधी गीतमाला ने कार्यक्रम में समा बांध दिया।राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ले कहा शहीदों का क़र्ज़ हम अपना पूरा जीवन दे कर भी नहीं उतार सकते है। कार्यक्रम में संजय मित्तल, पवन गोयल, भारत अग्रवाल, राकेश राठी, उमेश गोयल, गौरव गोयल, सुशोभ बिंदल, आलोक अग्रवाल, मयंक सचिन गोयल, अंकुर गोयल, प्रशांत मौजूद रहे।