उत्तर प्रदेशलाइफस्टाइल- बाल जगत, महिला जगतसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म
रोटरी क्लब ने कम्बल वितरित किये
LP Live, Muzaffarnagar: रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर संस्कृति द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम वृद्धाश्रम, नई मण्डी, पटेल नगर में आयोजित किया गया। इसमे जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। प्रशांत जैन ने बतया, इसमे प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन संदीप मित्तल रहे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेरठ से पधारे पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन ब्रज भूषण जी रहे। विशिष्ट अतिथि मुरादाबाद से आये रोटेरियन DGN नितिन अग्रवाल रहे। साथ ही मुरादाबाद से आये रोटेरियन चक्रेश लोहिया ने कार्यक्रम में उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अध्यक्ष रोटेरियन विनीत गुप्ता, सचिव रोटेरियन प्रशान्त जैन, रोटेरियन गौरव पाठक, रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मेन से रोटेरियन डॉ0 नितिन जैन, रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर गलैक्सि से रोटेरियन नीरज बंसल व रोटेरियन अविरल मित्तल उपस्थित रहे।