उत्तर प्रदेशशिक्षा

एसडी इंजीनियरिंग कालेज से उड़ा राकेट, कैबिनेट मंत्री ने बजाई तालियां

LP Live, Muzaffarnagar:  एसडी कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी में प्रदेश की पहली स्पेस एंड रोबोटिक्स लैब का रविवार को उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर कालेज में छात्रों द्वारा तैयार राकेट एसडीसीईटी सैट-1 की सफल लांचिंग भी राकेट को आकाश में छोड़कर की गई।


एसडी कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी में स्पेस एंड रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार अनिल कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, एसोशिएसन के पदाधिकारी हरीभूषण गुप्ता, सीके जैन, नीरज कुमार, आकाश कुमार, गौरव स्वरूप, अनुभव कुमार, ध्रुव कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान छात्रों द्वारा इसरो से मान्यता प्राप्त इंडोप्लेनेटएक्स के वैज्ञानिकों की देखरेख में तैयार किये गये रॉकेट एसडीसीईटी सैट-1 की सफल लॉन्चिंग की। राकेट ने करीब 3.5 किलोमीटर की दूरी तय कि और फिर उसे पैराशूट के सहारे मानवरहित सुरक्षित क्षेत्र में नीचे उतारा गया। यह पल छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक अनुभव साबित हुआ। कायक्रम में छात्र-छात्राओं ने संस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि स्पेस एंड रोबोटिक्स लैब की स्थापना विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कालेज के छात्रों का विकास करेगी। यह लैब अंतरिक्ष में अनुसंधान और प्रयोगों के लिए छात्रों को एक आदर्श मंच प्रदान करेगी। इस लैब में छात्रों को रॉकेट निर्माण, उपग्रह प्रक्षेपण, और अंतरिक्ष में की जाने वाली वैज्ञानिक गतिविधियों की बारीकियों का अभ्यास करने का अवसर मिलेगा। कालेज सचिव अनुभव कुमार ने कहा कि यह प्रदेश की प्रथम हाईटैक लैब है, जहां पर छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण पाकर सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना और संस्थान का नाम बुलंद करेंगे। इस अवसर पर संस्थान में स्थापित स्पेस एंड रोबोटिक्स लैब में उत्तम कार्य करने के लिए साकिब और समर्थ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त ध्रुव सिंघल, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजी. एवं नवजोत सैनी, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के चतुर्थ वर्ष के छात्र आईआईटी रूड़की में इंटर्नशिप के लिए चयनित हो चुके है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button