उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

सीएमओ कार्यालय में फेरबदल, एसीएमओ के पटल बदले

LP Live, Muzaffarnagar:  स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाने के लिए सीएमओ ने अपने अपर मुख्य चित्साधिकारियों के पटल में फेरबदल किया है। एसीएमओ के कुछ कार्यों में परिवर्तन करने के लिए साथ उन्हें क्षेत्रों का भी आवंटन दिया गया है, जिसकी जिम्मेदारी के लिए उनकी जवाबदेही भी तय हुई है। एसीएमओ सहित अन्य चिकित्साधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए आदेश जारी किए गए हैं।

सीएमओ कार्यालय में पिछले कुछ महीनों में कई पुराने एसीएमओ को दूसरे जनपदों में स्थानांतरण हो गया था। इसके बाद नए एसीएमओ भी मुख्यालय पर दूसरे जिलों से तैनात हुए थे। तब से सभी पर सामान रूप से कार्यों की जिम्मेदारी नही थी। इस समस्या को खत्म करते हुए सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने कई एसीएमओ के पटलों में फेरबदल करते हुए कई जिम्मेदारी नए सीरे से तय की है। एसीएमओ डा. अरविंद कुमार अब आहरण वितरण अधिकारी, सीएमएसडी स्टोर, डीडीयू केशलेस योजना आदि देखेंगे। इसके साथ मेघाखेडी और मखयाली क्षेत्र का चार्ज रहेगा। डा. राजीव निगम खतौली व जानसठ क्षेत्र के साथ जिले में एसएनसीयू, एनबीएसयू, एनयूएचएम, जन्म-मत्यु पंजीकरण, एएनएमटीसी, बीएसएल-2 आदि के नोडल बने। डा. प्रशांत कुमार शहापुर और बुढ़ाना क्षेत्र के साथ आरसीएच व आयुष्मान प्रोग्राम, रैड क्रास, पीसीपीएनडीटी, एम्बुलेंस सेवा, एएलएस वाहन, ट्रांसपोर्ट, कांवड यात्रा, दिव्यांग बोर्ड, सड़क सुरक्षा सप्ताह आदि कार्यक्रम देखेंगे। डा. दिव्या वर्मा पुरकाजी क्षेत्र के साथ कन्या सुमंगला योजना, एनवीएचसीपी, लैब आक्सीजन की नोडल रहेंगी। डा. बिजेंद्र मोरना क्षेत्र क साथ जिले में जनसूचना, शिकायते सहित कोर्ट केस देखेंगे। डा. शैलेश जैन चरथावल के साथ पोस्टमार्टम, एनपीसीडीसीएस , नान कम्यूनिकेशन, बायोमेडिकल वेस्ट देखेंगे। डा. विपिन बघरा के साथ कुष्ठ विभाग के काम देखेंगे। डा. अशोक कुमार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के साथ आरबीएसके, एएमबी, आरकेएसके, फैमली प्लानिंग आदि देखेंगे।
क्या बोले सीएमओ
‘विभागीय कार्यों को बेहतर बनाने के लिए एसीएमओ के कार्यों में परिवर्तन किया गया है। योग्यता के आधार पर कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी से उम्मीद की गई कि विभाग की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों में प्रगति आएगी।’
– डा. महावीर सिंह फौजदार

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button