उत्तर प्रदेशउत्तराखंड
खुशखबरी, मेरठ-पुरकाजी-रूड़की तक मिलेगी सीधी रोडवेज बस


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने जनपद के यात्रियों के लिए एक नई बस सेवा शुरू की है। स्थानीय रोडवेज डिपो की एक बस पुरकाजी से चलकर मेरठ तक सफर कराएगी। वहीं वापसी में मेरठ से बस रुड़की तक चलेगी।
मुजफ्फरनगर रोडवेज डिपो के एआरएम ने बताया, डिपो से निगम की एक बस पुरकाजी से मेरठ तक चलेगी। यह बस पुरकाजी से मुजफ्फरनगर, खतौली होते हुए मेरठ पहुंची। वापसी में मेरठ से खतौली, मुजफ्फरनगर और पुरकाजी के रास्ते रूड़की तक की दूरी तय करेगी। इसके बाद बस रुड़की से पुरकाजी पहुंचेगी। यह बस शुरू होने से पुरकाजी के लोगों को मेरठ तक सीधी बस सेवा का लाभ मिलेगा।
