उत्तर प्रदेश

बरसात का कहर: मुजफ्फरनगर में मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत

LP Live, Muzaffarnagar: दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार सुबह मुजफ्फरनगर के नियाजीपुरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ। कच्चे मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि मकान मालिक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मलबे में दबी मां प बेटी के शवों को बाहर निकाला। वहीं दोपहर शहर के सुमन विहार में आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वहां के कई घरों में विद्युत उपकरण फूंक गए। शनिवार सुबह से जिले में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। रविवार की सुबह नियाजीपुरा में कच्चे मकान की छत गिर गई। इसमें 27 वर्षीय अक्षय पत्नी कविता और 7 वर्षीय बेटी मानसी एक कमरे में सो रहे थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कच्चे कमरे में सो रहे थे। सुबह करीब 3:30 बारिश के कारण कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में दंपति और उनकी बेटी दब गई। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने दंपति व बेटी को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जिसमें मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंनेे देविय आपदा के तहत पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सुमन विहार में गिरी आकाशीय बिजली से लोगों को दहशत है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button