बरसात का कहर: मुजफ्फरनगर में मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत
LP Live, Muzaffarnagar: दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार सुबह मुजफ्फरनगर के नियाजीपुरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ। कच्चे मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि मकान मालिक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मलबे में दबी मां प बेटी के शवों को बाहर निकाला। वहीं दोपहर शहर के सुमन विहार में आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वहां के कई घरों में विद्युत उपकरण फूंक गए। शनिवार सुबह से जिले में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। रविवार की सुबह नियाजीपुरा में कच्चे मकान की छत गिर गई। इसमें 27 वर्षीय अक्षय पत्नी कविता और 7 वर्षीय बेटी मानसी एक कमरे में सो रहे थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कच्चे कमरे में सो रहे थे। सुबह करीब 3:30 बारिश के कारण कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में दंपति और उनकी बेटी दब गई। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने दंपति व बेटी को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जिसमें मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंनेे देविय आपदा के तहत पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सुमन विहार में गिरी आकाशीय बिजली से लोगों को दहशत है।