सहारनपुर में अधिकारियों के सामने रखी गई उद्योगों की समस्याएं


LP Live, Saharanpur: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) की एक बैठक रविवार को सहारनपुर में हुई। इसमें मुजफ्फरनगर आइआइए अध्यक्ष ने बैठक में शामिल होकर अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी कुछ समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्सान के सचिव ने समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया।

सहारनपुर चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना द्वारा आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन सचिव प्राजंल यादव के साथ उद्यमियों ने अपनी समस्याएं साझा की। इस दौरान मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने जनपद के उद्योग की समस्साएं बताई। उन्होंने फायर एनओसी नियम गुजरात सरकार के अनुसार किए जाने, एमडीए द्वारा डेवलपमेंट शुल्क उद्योगिक भूमि पर नहीं लिए जाने सहित अन्य मांगें रखी। इसके अलावा अवगत कराया, इंडस्ट्रियल पालिसी 2017 की इंटरेस्ट सब्सिडी मुजफ्फरनगर की इकाइयों की अभी तक पेंडिंग है।
उन्होंने इस पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वाशन दिया।
