सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट चिकित्सकाें ने देखे मरीज
आरोग्य स्वास्थ्य मेले का रविवार को हुआ आयोजन। मुजफ्फरनगर के 43 स्वास्थ्य केंद्रों का प्रधानों व सीएमओ ने किया शुभारंभ
LP Live, Muzaffarnagar: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्तवावधान में रविवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो आरोग्य स्वस्थ्य मेले का आयोजन हुआ। 100वें स्वास्थ्य मेले में रोगियों की निश्शुल्क जांच की गई। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष और सचिव ने भी स्वास्थ्य केंद्रों पर बैठकर रोगियों की जांच की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार व ग्राम प्रधानों ने 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। इस कड़ी में सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने जड़ौदा में प्रधान धर्मेंद्र के साथ तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरपुर में ग्राम प्रधान भूरा के साथ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का फीता काटकर शुभारंभ कराया। वहीं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार में भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया, जहां पर बच्चों का नियमित टीकाकरण सत्र भी चलाया गया। रविवार को खास रहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आईएमए के चिकित्सकों ने अपनी निश्शुल्क सेवाएं दी। अध्यक्ष डा. ललिता महेश्वरी एवं सचिव डा. प्रदीप कुमार तथा डा. दीपक गोयल, डा. बीके जैन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निश्शुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया।