
LP Live, Muzaffarnagar: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान की तैयारी मुजफ्फरनगर में शुरू हो गई है। मंगलवार को डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीएम गजेंद्र कुमार व एसडीएम जानसठ राहुल देव भट्ट ने टीम के साथ शुकतीर्थ स्थित घाट व अन्य स्थलों को निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को जायजा लेते हुए प्लानिंग पर काम शुरू करने के निर्देश दिए।
डीएम उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत शुक्रतीथ्र स्थित घाट व अन्य स्थलो का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। इसमें अधिकारियों ने कार्तिक पूर्णिमा के लिए तैयार किए गए रूट मैप का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाये।
प्रकाश और स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो साथ सही खुले आसमान के नीचे रात बिताने वाले श्रद्धालुओं के लिए अधिक संख्या में टेंट लगाने के निर्देश दिए। पेयजल के लिए पानी के टैंकर और अन्य साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। तट सुरक्षा के लिए स्नान घाट पर विशेष टीम तैनात की जाएगी, बैरिकेडिंग होगी और नावों की भी व्यवस्था की जा रही है।
अधिकारियों ने मेला स्थल पर मौजूदा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी भोपा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
दिवाली की रात मुजफ्फरनगर में चार स्थानों पर लगी आग, बड़ी घटनाएं टली
Post Views: 156













Total views : 85902