रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया यूपी पुलिस का दारोगा


LP Live, Muzaffarnagar: सहारनपुर एंटी करप्शन टीम ने मुजफ्फरनगर के थाना भोपा में तैनात एक दारोगा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। दारोगा पर एक मुकदमे में जानलेवा हमले की धारा काटने के नाम पर रिश्वत मांगने का आराेप है। एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी दारोगा को थाना सिविल लाइन लाकर पूछताछ की। इसके बाद उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सहारनपुर एंटी करप्शन विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने बताया, हिमांशु राठी निवासी वाजिदपुर कवाली थाना जानसठ ने शिकायत की थी कि उसके भांजे विनीत कुमार निवासी कादीपुर थाना भोपा के विरुद्ध दिसंबर में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप लगाया था कि उक्त मामले की विवेचना में थाना भोपा में तैनात दारोगा सुभाष चंद जानलेवा हमले की धारा काटने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड कर रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन विभाग सहारनपुर की ट्रेप टीम ने जाल बिछाया, जिसके बाद मंगलवार को थाना क्षेत्र भोपा की गंगनहर पुल के पास से दारोगा सुभाष चंद को 10 हजार रुपये के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया गया। उन्होंंने बताया कि आरोपी दारोगा के खिलाफ थाना सिविल लाइन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7/13 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में पुलिसकर्मियों में भी अफरातफरी मच गई। आरोपी दारोगा हापुड़ का निवासी बताया जा रह है।
