मुजफ्फरनगर में पुलिस अलर्ट, सभी थाना प्रभारियों को निर्देश
LP Live, Muzaffarnagar: स्वतंत्रता दिवस पर पूरे मुजफ्फरनगर में निकलने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सोमवार को पूर्व संध्या पर पुलिस ने डाग स्क्वाड के साथ कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया और संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली। साथ ही स्थानीय खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया, जिनसे पुलिस अधिकारी लगातार जिला का इनपुट ले रहे हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त को जिले में तिरंगा यात्रा और बाइक रैली के अलावा कई कार्यक्रम आयोजित होने है। इस दौरान कोई असामाजिक तत्व जिले के माहौल को न बिगाड दे, इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसको लेकर एसएसपी संजीव कुमार ने सभी थानेदारों को सतर्कता बरतने के आदेश दिए है। इस संबंध में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त करने के आदेश दिए गए है। डाग स्क्वाड से लेकर एएस चेक टीम और खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। जिले की सीमा पर वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है। दिन में शहर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कचहरी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग कराई गई। उधर, देर शाम एसपी सिटी ने एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, सीओ नई मंडी हेमंत कुमार, नई मंडी कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्यागी और डाग स्क्वाड को साथ लेकर नई मंडी थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया और लोगों से संवाद कर अपील कि अगर कहीं लावारिस वस्तु पड़ी दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करे। इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर कई वाहनों की तलाशी भी ली।