मरीजों ने कराई आंखों की निशुल्क जांच


LP Live, Muzaffarnagar: वीरेंद्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट के तत्वाधान मे गांधी कॉलोनी स्थित वर्मा पार्क के चौधरी चरण सिंह भवन पर आंखों की जांच के लिए निशुल्क कैंप लगा। इस दौरान ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन हुआ। इसमें नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के भी सैकड़ो जरूरतमंदों ने भाग लिया। नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया ने किया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कैंप में आए सभी मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता आनंद प्रकाश त्यागी, समाज सेवी होती लाल शर्मा, चौधरी देवी सिंह, वीरेंद्र वर्मा विचार मंच के प्रबंधक उमादत्त शर्मा, संरक्षक सत्येंद्र वर्मा, अध्यक्ष देवी सिंह वर्मा, महासचिव बृजेश सिंह कौशल, अध्यक्ष यशपाल सिंह, संजीव मलिक, सत्येंद्र, रामपाल वर्मा, शैलेश गुप्ता, राजेश पाल सिंह, रविंद्र सिंह, संदीप, पंडित राकेश शर्मा, रामपाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
