उत्तर प्रदेशशिक्षा

मुजफ्फरनगर व शामली के शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के डायट परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय नवाचार मेले का शुभारंभ हुआ। इसमें मुजफ्फरनगर और शामली के शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान शिक्षकों को विद्यालयों में नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस जैसे शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन, कक्षा शिक्षण में लर्निंग आउटकम्स की संप्राप्ति, निपुण लक्षण की प्राप्ति, नामांकन, उपस्थिति में वृद्धि, आईसीटी का प्रयोग, सामुदायिक सहभागिता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक विषय में जानकारी दी गइ। इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के क्रियान्वयन में सहायक विषय के प्रति भी जागरूक किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल समिति के सदस्य के रूप में एसडी डिग्री कालज से डा. आशना गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ सविता और डायट प्रवक्ता डा. पंकज कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व दीपक त्रिपाठी, ने की और सभी अतिथियों में प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। कार्यशाला में डा. पूनम चौधरी, अंजली सिंह, श्रीपाल, शिवप्रशाद, राजीव, विकास, विनीता, रीनू, बबिता तोमर आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button