पीआर पब्लिक स्कूल में मना स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन, छात्रों को मिली प्रेरणा


LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस (राष्ट्रीय युवा दिवस) मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित की गई विशेष प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल, निदेशक अनघ सिंघल, प्रधानाचार्या मानसी सिंघल सहित विद्यालय में उपस्थित बायोलाजी प्रैक्टिकल परीक्षक रूबी सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े अनेक रोचक तथ्यों से अवगत कराया।
इस अवसर पर बच्चों ने युवा शक्ति को प्रेरित करने वाले गीत और भाषण प्रस्तुत किए। स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सारी शक्ति आपके भीतर ही है। आप सब कुछ कर सकते हैं। हम हर वर्ष स्वामी विवेकानंद जी के दृष्टि कोण और कार्यों का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं। आप सभी युवा भविष्य की आशा है। आपको अपने आप पर विश्वास रखना होगा क्योंकि यह समय आपके लिए अपने भविष्य का फैसला करने का है। स्कूल निदेशक अनघ सिंघल ने इस अवसर पर इस वर्ष की राष्ट्रीय युवा दिवस थीम”युवा एक स्थायी भविष्य के लिए: लचीलेपन और जिम्मेदारी के साथ राष्ट्र को आकार देना” पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से कहा- आप समाज और राष्ट्र के भविष्य निर्माता है। कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें सौम्या, कनक, गौरव, सत्यम, उर्वशी, गीता, आयुषी, खुशी, मानवी, वैष्णवी, एंजेल, वर्तिका, अनुष्का आदि का नाम शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण कुमार, दिव्या शर्मा, शिखा ठाकुर, शंकर शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा है।
