एनआईए की यूपी में आठ जगहों पर छापामारी
नक्सल गतिविधियों में फंडिंग के मामले में हुई कार्रवाई


छापेमारी में तलाशी अभियान और कुछ लोगों से पूछताछ भी जारी
LP Live, New Delhi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज व वाराणसी समेत कई जिलों में आठ ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापामारी चल रही है। एनआईए की यह कार्रवाई सीपीआई (माओवादी) मामले के सिलसिले में की जा रही है।
सूत्रों क अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी मंगलवार को सुबह से ही उत्तरप्रदेश में नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले की जांच के तहत प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आज़मगढ़ और देवरिया जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए ने हर जगह छापेमारी के लिए स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई शुरु की है। एनआईए टीम ने इस मामले में महिलाओं समेत कुछ लोगों से पूछताछ भी की और छापामारी के दौरान बरामद दस्तावेजों व डिजिटल उपकरणों की छानबीन भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि वाराणसी के महामानपुरी कॉलोनी स्थित बीएचयू की छात्रा के फ्लैट पर छापेमारी की गई है, जहां मौजूद भगत सिंह मोर्चा से जुड़ी एक छात्र समेत दो युवतियों से पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ: वहीं एनआईए की टीम ने देवरिया शहर के उमानगर इलाके में जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रामनाथ चौहान के घर के छापा मारा, जहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। घर के अंदर तलाशी अभियान के तहत वहां मौजूद परिवार के लोगों से एजेंसी पूछताछ भी कर रही है। इसी प्रकार अन्य जगहों पर भी एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस के साथ छापामारी करके नक्सल गतिविधियों से जुड़े मामले का लेकर अपनी जांच करने में जुटी है। गौरतलब है कि बलिया में कुछ दिनों पहले पुलिस ने तीन नक्सलियों को पकड़ा गया था। नक्सलियों को लेकर मिले इनपुट के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यूपी के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की है।
