Uncategorized

मुजफ्फरनगर पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा सहित 37 वारंटियों को किया गिरफ्तार

LP Live, Muzaffarnagar: एसएसपी अभिषेक सिंह ने गुरुवार को वारंटियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इसमें पूर्व विधायक शाहनवाज राणा सहित  37 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किय गया है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
थाना कोतवाली नगर-
1. सन्दीप पुत्र सुरेन्द्र निवासी मकान नं0 1575 रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2. बन्टी उर्फ अमित पुत्र राजेन्द्र सैनी निवासी ग्राम नयाबांस थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
3. सुमित पुत्र बिजेन्द्र निवासी नयापीर के पास रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
4. कमलकान्त पुत्र परवेन्द्र निवासी नयापीर के पास रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
5. शाजिद पुत्र इदरीश निवासी मकान नं0-452 उत्तरी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

थाना सिखेड़ा-
1. मतलूब पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम सिखरेड़ा थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर।
2. मनोज कुमार पुत्र स्व0 जयपाल सिंह ग्राम बेहड़ा अस्सा थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर।

थाना नई मण्डी-
1. रविन्द्र पुत्र हरवीर निवासी ग्राम कूकड़ा थाना नई मण्ड़ी, मुजफ्फरनगऱ।
2. ढोला उर्फ राशिद पुत्र नौशाद निवासी ग्राम रथेड़ी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
3. रियाज पुत्र हैदर निवासी ग्राम मेघाखेड़ी थाना नई मण्ड़ी, मुजफ्फरनगर।
4. सोनीया पत्नी स्व0 श्री सोहनलाल शर्मा निवासी बचनसिंह कालोनी भोपा रोड़ थाना नई मण्ड़ी, मुजफ्फरनगर।

थाना चरथावल-
1. सालिम पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम दधेड़ू कलां थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
2. सलेकचन्द्र पुत्र कलीराम निवासी मौहल्ला तीरगान कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
3. ध्यान सिंह पुत्र गोपाल निवासी ग्राम मुथरा थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

थाना खतौली-
1. अरुण कुमार पुत्र फेरू निवासी ग्राम भैंसी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
2. देवदास पुत्र फेरू निवासी ग्राम भैंसी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
3. जयभगवान पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम पलडा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
4. रामचरण कृपाल सिंह निवासी ग्राम पलडा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
5. सोनू पुत्र घसीटा निवासी ग्राम मुबारिकपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
6. कल्लू पुत्र त्रिलोकी निवासी ग्राम शाहपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
7. बाबूराम पुत्र अत्री निवासी ग्राम पीपलहेडा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
8. रनवीर पुत्र धनीराम ग्राम पीपलहेडा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

थाना छपार-
1. श्यामसिंह पुत्र रामभज निवासी ग्राम सिम्भालकी थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
2. अली हसन पुत्र बारु निवासी मुतवल्ली कब्रिस्तान ग्राम घुमावटी थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
3. इस्लाम पुत्र यासीन निवासी मेमबर कब्रिस्तान ग्राम घुमावटी थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
4. अमरपाल पुत्र मूला निवासी ग्राम रेई थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
5. उस्मान पुत्र अब्दुल निवासी कस्बा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर।

थाना सिविल लाईन
1. उस्मान पुत्र युसुफ निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाइन. मुजफ्फरनगर।
2. रशीदा पत्नी अब्दुल वहीद निवासी 169 जसवंतपूरी थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।
3. अकरम पुत्र जलीस निवासी सरवट थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।

थाना खालापार-
1. इस्तखार उर्फ शेरा पुत्र शराफत निवासी दरोगा की कोठी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगऱ।
2. शहजाद पुत्र नईम अख्तर निवासी अम्बा विहार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

थाना मंसूरपुर-
1. गुलशेर पुत्र अनीस निवासी ग्राम सोन्टा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
2. ओमप्रकाश पुत्र फेरु सिहं निवासी ग्राम लच्छेडा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
3. बेगराज पुत्र भंगवत निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
4. इसरार पुत्र कासिम निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
5. शाहनवाज राणा पुत्र बदर राणा निवासी ग्राम सुजडू थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button