मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन कराएगा लीग मैच
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन जल्द ही खतौली बाइपास स्थित क्रिकेट मैदान में लीग का आयोजन करा रहा है। इसमें छह टीमे भाग लेंगी। क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक संजय शर्मा ने बताया, सत्र 2023 की लीग में स्पोर्ट्स स्टेडियम, मैग स्पोर्ट्स अकादमी, बीएस अकादमी, पुलिस लाइन अकादमी, कैंट क्लब मीरापुर और अहलावत स्पोर्ट्स खतौली की टीमें भाग लेंगी। लीग के सभी मैच खतौली बायपास स्तिथ क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। यह मैच 35 -35 ओवर के होंगे। इसमें 19 वर्ष से कम आयु के लिए, एक सितंबर 2004 के बाद जन्मे खिलाड़ी ही भाग लेने के पात्र रहेंगे। बैठक में एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर, भीम कंसल चेयरमैन, कुशल पाल सिंह, इंदर माथुर, रोहित चौधरी, ओमदेब सिंह, विकास राठी, रोहन त्यागी, रवि कौशिक आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि लीग में जनपद से बाहर का खिलाड़ी भाग नही ले सकते हैं।