उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगशिक्षा
जंबो किड्स में माताओं ने किया बच्चों संग डांस
LP Live, Muzaffarnagar: : नई मंडी स्थित पोद्दार जंबो किड्स स्कूल में एंबरेसिंग द पावर आफ मदर हुड थीम पर मदर्स डे मनाया गया। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए बड़ी ही सुंदर-सुंदर डांस प्रस्तुति देकर तथा उपहार देकर उनको सम्मान दिया। इसमें सुची गुप्ता, शिखा सिंघल, ज्योति तायल, शरणजीत कौर, मोना वालिया आदि माताओं ने अपने बच्चों के साथ डांस किया। वहीं स्कूल में गेम्स आदि हुए। सेंटर हेड सुधा पालीवाल ने मातृ दिवस पर अपने विचार सभी के समक्ष अभिव्यक्त किये तथा सभी माताओं का स्वागत किया तथा बताया कि मां और बच्चे का रिश्ता इस सृष्टि का सबसे सुंदर रिश्ता है इसलिए समाज के प्रति माताओं की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। इस अवसर पर अव्यान, सांची, तारक, ध्रुविशा, शिवाय, आदि, काव्या, अनाया, दिशा, शाश्वत, मिश्का आदि स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया।