बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को राज्यमंत्री ने किया सम्मानित
इंटरनेशनल गुडविल सोसाएटी के कार्यक्रम में मिला सम्मान
LP Live, Muzaffarnagar: सीबीएसई के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए रविवार को सम्मान समारोह आयाेजित हुआ। इसमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता के अनुभवों का मंच से साझा किया।
रविवार को जिला पंचायत सभागार में इंटरनेशनल गुडविल सोसाएटी के तत्वावधान में मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाराेह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूलों से निकले मेधावी छात्र-छात्राएं यहां से अपनी तरक्की की राह तैयार करते हैं। उन्होंने सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने चयनित 32 छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेधावियों ने अपनी अनुभवों को साझा किया। सम्मानित हुए छात्र-छात्राओं में सार्वी त्यागी, आदिती शर्मा, अन्नया कुच्छल, अवनी जैन, नैना मलिक, मधुर चौधरी, अघाता त्यागी, मयंक तायल, अर्पित जैन आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर भोजपा नेता गौरव स्वरूप, पालिकाध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ चिकित्सक डा. पंकज जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में होतीलाल शर्मा, सुरेंद्र अग्रवाल, अरुण कुमार आदि का सहयोग रहा।