वित्तविहीन स्कूलों केअलंकरण समारोह में सम्मानित
LP Live, Muzaffarnagar: वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय संगठन के तत्वावधान में बुधवार को मधुर मिलन बैंकेट हाल में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी ओमानंद महाराज व पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा ने की। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे मेधावी व अन्य कार्यों में कुशल छात्र-छात्राओं को अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएट डीआइओएस शैलेंद्र त्यागी, बीएसए संदीप कुमार और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप छात्र-छात्राओं को पढ़लिखकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्यों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप पुंडीर, अशोक त्यागी, अमर पांचाल, डा. ब्रजभूषण शर्मा, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार, ओमपाल सैनी, जहीर अहमद, सतीश शर्मा, अमर पाल सिंह आदि मौजूद रहे।