करियर में सफलता को विद्यार्थी पंसदीदा विषय जरूर चुने
होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में विद्यार्थियों के लिए आत्मविश्वास निर्माण एवं कौशल वृद्धि विषय पर चल रहे तीन दिवसीय कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ।


LP Live, Muzaffarnagar: होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में विद्यार्थियों के लिए आत्मविश्वास निर्माण एवं कौशल वृद्धि विषय पर चल रहे तीन दिवसीय कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर पब्लिक स्पीकर कुलविन्द्र कौर ने कक्षा 6 से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को पुनरावृत्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों को गृह कार्य का महत्व बताते हुए बच्चों से उनके पंसदीदा गृह कार्य के बारे में जानकारी ली। वहीं, किस प्रकार गुणवत्तापूर्ण गृह कार्य किया जा सकता है विषय पर कार्यकुशलता में भी वृद्धि विद्यार्थियों को समझायाई।

कार्यक्रम के अंतिम दिन कुलविंद्र कौर ने बताया कि अपना एक पंसदीदा विषय अवश्य चुने, क्योंकि हर किसी को सभी विषय पंसद नहीं आते, लेकिन किसी विषय को अपना दोस्त बनाओ, जिससे कि आप धीरे-धीरे सभी विषयों को अपना सको। इसके बाद आथर शैरी ने कक्षा 10 से कक्षा 12वीं तक विद्यार्थियों को सर्वप्रथम अच्छा वक्ता बनने के गुर बताए। बताया कि पब्लिक स्पीकिंग से न सिर्फ आपकी एंग्जायटी और बैचेनी दूर होती है, बल्कि यह आपके आत्मविश्वास व आपके आत्मसम्मान को भी बढाता है। इस दौरान झिझक छोड़ने, श्रद्धा और समर्पण कायम करने सहित अनेकों जानकारी विद्यार्थी को दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया एवं रीटा दहिया ने ऑथर शैरी और उनकी सहयोगी कुलविन्द्र कौर को सम्मानित किया। कार्यक्रम सफल बनाने में नितिन बालियान, प्रितम कुमार मिश्रा, सचिन कश्यप, सतकुमार, धीरज बालियान, रजनी शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
