मौसम विभाग का अलर्ट, 19 मार्च तक गरज के साथ बारिश


LP Live, Desk: मौसम विभाग ने गुरुवार से 19 मार्च तक तेज ठंडी हवाएं चलने और हल्की बारिश के संकेत दिए हैं। तीन दिनों के अंदर तापमान में भी गिरावट आने की संभावना जताई गई है। बदलते मौसम के कारण तापमान में भी गिरावट आएगी। हल्की बारिश के कारण किसानों को समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। संभावना जताई गई है कि गुरुवार से 19 मार्च तक मुजफ्फरनगर, मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ तेज हवाएं चलने की जानकारी साझा की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बीच बारिश होगी। इतना ही नहीं इसके प्रभाव से दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रहेगी, जिससे मौसम ठंडा रहेगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए किसानों से अपील की है कि किसान खड़ी फसल में सिचाई न करें व खेत मे पकी सरसों की फसल की कटाई मड़ाई कर सुरक्षित कर लें। मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के वैज्ञानिक डा. यूपी शाही ने कहा कि बारिश होने के कारण किसानों को सफलों को सुरक्षित करने के सुझाव दिए हैं।
