मीनाक्षी स्वरुप ने ली पालिकाध्यक्ष पद की शपथ, बोली बड़ी बात
मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिसर में शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपने कार्यालय में ली बैठक
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद सहित सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को संपन्न हो गया। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरुप को सिटी मजिस्ट्रेट ने शपथ दिलाई। उसके बाद पालिका अध्यक्ष ने सभासदों को शपथ ग्रहण कराते हुए विकास कार्यों का संकल्प दिलाया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने शहर के विकास का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि नगर की साफ-सफाई उनकी पहली प्राथमिकता होगी सुबह के समय क्षेत्रों में जाकर खुद सफाई की व्यवस्था का जायजा लेंगी।
जनपद की दो नगर पालिका सहित आठ नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद और सभासद पदों को शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को हुआ। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद का शपथ ग्रहण समारोह पालिका परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल आदि नेता मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने पालिका अध्यक्ष को शपथ ग्रहण कराईं, जिसके बाद उन्होंने पालिका के सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण करते हुए उन्हें विकास का संकल्प दिलाया। पालिका अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण के बाद मीनाक्षी स्वरुप ने अपने कार्यालय में पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा नेता सहित शहर के प्रमुख उद्यमी, बिल्डर व्यापारी आदि मौजूद रहे। इस दौरान भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, आकाश कुमार आदि भी मौजूद रहे