उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेशराज्य

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कांवड़ यात्रा में शुरू हो रजिस्ट्रेशन

उद्यमी और समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु ने प्रधानमंत्री सहित सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। इसमें कांवड़ यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कराने का सुझाव दिया। रजिस्ट्रेशन फीस से अप्रिय घटनाओं में कांवड़ियों व कैंप संचालकों को लाभ देने की मांग की गई।

LP Live, Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर के उद्यमी एवं वरिष्ठ समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु ने जुलाई महीने में शुरू होने वाली कांवड यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, बिहार आदि राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने सुझाव दिया कि जैसे अमरनाथ, वैष्णों देवी की यात्राएं सरकार करा रही है। उसी तर्ज पर कांवड यात्रा भी कराई जाए। कांवड यात्रा में शामिल होने वाले शिवभक्तों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन होना चाहिए, जिसके लिए श्रीणेय कांवड़ आयोग का गठन होना चाहिए। इसमें कांवड यात्रियों के लिए इंश्योरेंस अनिवार्य करने की मांग भी रखी गई।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष श्रावण मास में कांवड़ यात्रा शुरू होती है। उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लेकर करोड़ो शिवभक्त अपने-अपने गणतव्यों की तरफ बढ़ते हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पूरामहादेव मंदिर में बड़ी संख्या में जलाभिषेक किया जाता है। सत्यप्रकाश रेशु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजकर अवगत कराया कि उन्होंने सभी पहलुओं मंथन करने के बाद कांवड़ यात्रा को लेकर कार्ययाेजना तैयार की है, जिसमें यदि कांवड़ यात्रियों को रजिस्ट्रेशन किया जाए तो यह धार्मिक यात्रा और अधिक सफल बनाई जा सकती है। कांवड़ यात्रा के दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण सड़क दु़र्घटना में मौत भी हो जाती है। इसमें उनके लिए इंश्योरेंस की व्यवस्था भी हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए न्यूनतम शुल्क का निर्धारण हो। उसी से अप्रिय घटना में कांवड़िए की मदद मिल सकेगी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कांवड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये रखी जाए, जिससे कांवड़ यात्रा में कैंप चलाने वालों को सरकार से मदद मिलेगी। वहीं अप्रिय घटना होने पर इसी फंड से उनकी सरकार मदद कर सकेगी। इससे पंजीकरण होने से सभी जगह कांवड़िये की पहचान करने में आसानी होगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button