

गृह मंत्रालय ने सीएम को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
LP Live, New Delhi: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट कर हमला करने से डीआरजी के दस जवान शहीद हो गये, जबकि एक अन्य नागरिक भी इस हमले में मारा गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करके नक्सली मामले में हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
दंतेवाडा में हुए इस नक्सली हमले की पुष्टि आईजी सुंदरराज पी. ने करते हुए बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के ये जवान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर एक प्राइवेट वाहन में सर्च अभियान पर निकले थे, इस वाहन में 25-30 जवान सवार थे। सर्चिंग अभियान से जब जवानों का यह वाहन वापसी करते समय बुधवार दोपहर अरनपुर मार्ग पर पालनार पहुंचा तो वहां घात लगाकर बैठे नक्लियों ने आईईडी बलास्ट कर दिया। इस हमले में गाड़ी में सवार दस जवान शहीद हो गये और कई जवान घायल हुए हैं। जबकि इस निजी वाहन को चला रहा एक अन्य नागरिक की भी इस हमले में मौत हो गई। वाहन में सवार अन्य जवानों ने जवाबी कार्रवाही करते हुए मुकाबला भी किया, जिसमें कुछ नक्लियों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलने पर मौके पर प्रर्याप्त सुरक्षा बल पहुंच गये हैं और नक्लियों की तलाश में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।
हमले में शहीद जवान
इस नक्सली हमले में जो जवान शहीद हुए हैं, उनमें हेड कॉन्सटेबल जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शामिल हैं ,जबकि इस प्राइवेट वाहन का चालक धनीराम यादव की मौके पर ही मारा गया। हमले में घायल जवानों को एंबुलैंस के जरिए उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है। इससे पहले बीजापुर के तर्रेम क्षेत्र में अप्रैल 2021 में बड़ा नक्सली हमला हुआ था, जिसमें 22 जवान शहीद हुए थे और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास का अपहरण कर लिया गया था।
