Rishi Sweets पर 12 घंटे जांच, 3 लाख रुपये पकड़ी जीएसटी चोरी


LP Live, Muzaffarnagar: त्यौहारी सीजन में स्टेट जीएसटी टीम प्रकाश चौक स्थित ऋषि स्वीट्स पर पहुंची। टीम ने शुक्रवार को 12 घंटे से अधिक जांच की, जिसमें प्रतिष्ठान पर 18 लाख रुपये से अधिक को स्टाक मिला। टीम ने प्रपत्रों की जांच के बाद ऋषि स्वीट्स संचालक पर तीन लाख रुपये का जीएसटी चोरी में जुर्माना लगाया।
स्टेट जीएसटी में एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के निर्देश पर जांच टीम बनी। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक 12 घंटे जांच की। इस दौरान निचले तल पर चल रही स्वीट्स शाप और उपरी मंजिल पर चल रहे रेस्टोरेंट में बैठे प्रपत्रों की जांच की। इस दौरान मिठाई के डिब्बे से लेकर थैले आदि स्टाक को सीज कर दिया। सुबह तक चली जांच में करीब 20 लाख का माल मिला। इस दौरान टीम ने रेस्टोरेंट पर पचास हजार रुपये और करीब ढ़ाई लाख रुपये स्वीट्स बिक्री को लेकर जुर्माना लगाया। ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने बताया कि 12 घंटे तक जांच की गई, जिसके बाद जुर्माना लगाया गया।
कम जीएसटी जमा करने से रडार पर आए मिठाई मिठाई विक्रेता: स्टेट जीएसटी विभाग ने गत वर्ष दीवाली के सीजन में हुई 29 मिठाई विक्रेताओं द्वारा जमा की गई जीएसटी का ब्यौरा निकाला है, जिसमें सभी मिठाई विक्रेताओं ने केवल 11 लाख के लगभग ही जीएसटी जमा की थी, जबकि बड़े मिठाई विक्रेताओं की सेल इतनी है कि एक ही मिठाई विक्रेता अकेले ही सीजन की जीएसटी 10 लाख से अधिक बैठती है। इसके बाद कुछ बडे मिठाई विक्रेता चिन्हित किए गए हैं, जिसमें पहले नंबर पर ऋषि स्वीट्स पर छापा लगा। विभाग की लिस्ट में कई अन्य बड़े मिठाई विक्रेता भी शामिल है, जो पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं।
