उत्तर प्रदेशशिक्षा
पत्रकारिता के छात्रों को नोएडा फिल्म सिटी का कराया भ्रमण


LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों का नोएडा फिल्म सिटी का भ्रमण कराया। वहां आजतक न्यूज चैनल का भी भ्रमण कराया गया। इस दौरान लाइव टेलीकास्ट के साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया कि कार्यप्रणाली की व्यवहारिकता और समाचार संपादन के बारे में विशेषज्ञों ने बताया।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण का बहुत महत्व है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से विद्यार्थियों में विषय से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान विकसित होता है। इसके साथ ही मानसिक सोच विकसित होती है और पत्रकारिता के मूल और नैतिकता के गुण विकसित होते है। कालेज की प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने कहा कि महाविद्यालय की तरफ से छात्राओं को लगातार इस प्रकार के मंच प्रदान करने के लिए हमेशा से ही प्रयास जारी रहते है और भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमो से विद्यार्थियों को न केवल अपनी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है साथ ही वे मानसिक एवं सामाजिक रूप से भी जागरुक होते है। इस भ्रमण को सफल बनाने में मयंक वर्मा, शिवानी बर्मन कहकशां मिर्ज़ा, अक्षय शर्मा आदि का सहयोग रहा।
