मुजफ्फरनगर में युवतियों के लिए नौकरी का मौका, यहीं होगा इंटरव्यू
LP Live, Muzaffarnagar: युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेले में महिलाओं को तवज्जों दी गई है। छह दिसंबर को पिंक रोजगार मेले के नाम से जैन कन्या पीजी कालेज में रोजगार मेले होगा, जिसमें 780 पदों के लिए युवतियों व महिलाओं के लिए साक्षातकार और परीक्षा होगी।
जैन कन्या पीजी कालेज में लगेगा मेला
जिला सेवायोजन कार्यालय छह दिसंबर को शहर के जैन कन्या पीजी कालेज में रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। इस रोजगार मेले में केवल महिलाएं ही अपना आवेदन कर सकती है। सहायक सेवायोजन अधिकारी डा. सोनाली सिंह ने बताया कि यह रोजगार मेला केवल महिलाओं के लिए लगेगा।
12 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे मुजफ्फरनगर इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 12 कंपनियों के प्रतिनिधि चयन के लिए पहुंचेंगे। लगभग 780 विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार व परीक्षा होगी। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, पालीटेक्निक, डिग्री आदि योग्यताधारी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में टेक्निकल असिस्टेंट, वेलनेस एडवाइजर, असिस्टेंट, फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेंटेटिव आदि पदों के लिए अभ्यर्थियों को चयन होगा। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर जाब सीकर के रूप में आनलाइन आवेदन कर सकता है।