जेल में बंद महिलाओं को सिखाई डिजाइनदार राखी बनानी
LP LIve, Muzaffarnagar: जेल में बंदी महिलाओं के लिए राखी बनाने का प्रशिक्षण शिविर लगा। महिलाओं को राखी बनाने का सामान दिया दिया और उनकी राखी बनाने की मेहनत का रुपया देने का वादा किया गया। जिला जेल की महिला बैरक में बंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के रविवार को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जेल में बंदी महिलाओं ने खुश होकर इसमें प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समाजसेवी और महिलाओं के हित के लिए बीना शर्मा ने बताया कि वह स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ वहां बंदी महिलाओं को जागरूक करने के लिए पहुंची थी। समूह की महिलाएं राखी बनाने के लिए काफी सामान लेकर आई थी। उन्होंने बंदी महिलाओं का ग्रुप बनाकर राखी बनाना सिखाया। इस दौरान महिलाओं को जानकारी दी गई कि वह राखियां बनाकर उन्हें दे, जिसकी मेहनत का रुपया उन्हें दिया जाएगा। स्वयं सहायता समूह बिलासपुर से प्रतिभा, सविता, हेमलता आदि ने ट्रेनिंग दी। प्रशिक्षण को सफल बनाने में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक आदि का सहयोग रहा।