बोर्ड परीक्षा की तैयारी में बीच-बीच में ब्रेक लेना जरूरी, परीक्षार्थियों को मिले टिप्स


LP Live, Muzaffarnagar: मेरा वजूद फाउंडेशन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए लक्ष्य 2025 कार्यशाला का आयोजन हुआ। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में के सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेश श्रीवास ने किया। इस दौरान बोर्ड परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन किया गया।

कार्यशाला में राजकी इंटर कालेज कम्हेड़ा के प्रधानाचार्य डा. रणवीर सिंह, रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डा. सोहनपाल सिंह, पारूल रानी, मेरा वजूद फाउंडेशन के चैयरमेन प्रवेन्द्र दहिया आदि ने छात्रों को कार्यशाला के मकसद समझाया। इसके बाद डा. सोहनपाल ने विद्यार्थियों को एनसीईआरटी के अध्यायों के अंत में सारांश को अच्छे से पढ़कर तैयारी करने एवं अपने द्वारा लिखे नोट्स के माइंड मैप बनाने चाहिए। नोट्स के डायग्राम बनाकर उनसे अभ्यास करना चाहिए और जहां तक हो सके परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर सटीक एवं सारग्रफित भाषा में देना चाहिए। प्रवक्ता पारूल रानी ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को बताया कि अध्ययन करते समय एक-एक घंटे के अन्तराल में 5 से 10 मिनट का ब्रेक लेकर तैयारी करें। विद्यार्थियों के लिए 6 से 7 घंटे की निंद्रा भी अतिआवश्यक है, जिससे शरीर को अगले दिन के लिए ऊर्जा मिलती है। डा. रणवीर सिंह ने कहा कि समय के उपयोगी घंटों पर ध्यान देना चाहिए और एक समय पर एक ही विषय की पुस्तक एवं नोट्स से अध्ययन करना चाहिए। कार्यशाला में कोर्डिनेटर महेश कुमार ने सभी अतिथियों एवं कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न विद्यालायों से आये हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
