कायाकल्प अवार्ड के लिए जिला अस्पताल का निरीक्षण


LP Live, Muzaffarnagar: प्रदेश के जिला अस्पतालों को कायाकल्प अवार्ड की सूची में शामिल करने के लिए पूर्व में होने वाले निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल में तीन सदस्य टीम पहुंची। बिजनौर से पहुंची कायाकल्प एक्सटर्नल एसेसमेंट टीम ने बारीकि से जिला अस्पताल की सेवाओं का निरीक्षण करते हुए सभी सुविधओं पर अंक दिए। इस दौरान स्टाफ के कामकाज के तरीके भी जांच में दायरे में शामिल किए गए।
जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह बिजनौर से तीन सदस्य कायाकल्प एक्सटर्नल एसेसमेंट टीम पहुंची। इसमें बिजनौर से डिस्ट्रिक क्वालिटी कंस्लटेंट डा. हितेंद्र कुमार, बिजनौर मेडिकल कालेज से क्वालिटी मैनेजर डा. रोहित कुमार और डा. रामूसिंह ने जिला अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश सिंह के साथ जिला अस्पताल की सुविधाएं देखी। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट की निस्तारण प्रक्रिया को देखा। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड, पैथोलाजी लैब, ओपीडी सहित स्टाफ की उपस्थिति आदि की व्यवस्थाएं देखी। अस्पताल में हरियाली और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देख वहां का रखरखाव देखा। करीब चार घंटे के निरीक्षण के बाद टीम वापस लौट गई। टीम के आने के कारण सभी चिकित्सक और स्टाफ ड्रेस कोड में नजर आया। सीएमएस डा. राकेश सिंह ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड के चलते कायाकल्प एक्सटर्नल एसेसमेंट टीम ने निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की सुविधाओं को देखकर अंक अपने पास पंजीकरण किए।
