मुजफ्फरनगर में शुरू हुआ इनसाइट टाक्स, होगी मन की बात
LP Live, Muzaffarnagar: । होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में शनिवार को इनसाइट टाक्स डिजिटल प्लेटफार्म शुभारंभ हुआ। इस दौरान अतिथियों के जीवन की कहानी प्रस्तुत की गई। इस दौरान इनसाइट टाक्स के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करियर काउंसलर समृद्धि त्यागी, डा. ईश्वर चन्द्रा, राधामोहन तिवारी, डा. सुभाष शर्मा, देवराज पंवार, डा. प्रेरणा मित्तल, मास्टर विजय सिंह सहित प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने संयुक्त् रूप से द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान इनसाइट टाक्स के फाउन्डर प्रवेन्द्र दहिया ने सभी को अवगत कराया कि इनसाइट टाक्स एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो ऐसे व्यक्तियों को जिन्होंने अपने जीवन में आने वाले संघर्ष एवं चुनौतियों को स्वीकार करते हुए सफलता के शीर्ष को प्राप्त कर अपने आप को प्रेरणा स्रोत के रूप में स्थापित किया है, उन्हें कहानी बनाने का अवसर देगा। यह डिजिटल प्लेटफार्म है। इनसाइट टाक्स के प्रथम एपिसोड के प्रथम प्रतिभागी पीके निर्वाल ने दोस्त की चुनौती को स्वीकार करने के साथ सोशल मीडिया में शुरूआत को चुनौती पूर्ण बताया। उनका कहना है कि किसी भी काम की शुरूआत करने की कोई उम्र नहीं होती, आप अपनी जिन्दगी को अपने तरीके से जिये जैसे लोग अपने घर की चाबी किसी अन्य को नहीं देते आप भी जिन्दगी की चाबी क्यों किसी के हाथ में देते हो, जो बराबरी नहीं कर सकते है वही आलोचना करते है। इसके अलावा अन्य अतिथियों ने भी अपनी कहानी बताई। मंच संचालन डा. राजीव कुमार व प्रवेन्द्र दहिया ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पंकज धीमान, रजनीश कुमार, अनिल शास्त्री, कुलदीप सिवाच, चन्द्रवीर सिंह, महेशपाल सिंह, विशेष रघुवंशी, यशपाल सिंह विश्वबन्धु, सतेन्द्र सैनी, मौ0 शहजाद एवं होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज केके शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।