उत्तर प्रदेश
CAA को लेकर बढ़ी सतर्कता, पेट्रोल पम्पो पर नजर
LP Live, Muzaffarnagar: देश में CAA का नोटिविकेशन जारी होने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। मुजफ्फरनगर समेत सभी जिलों में पेट्रोल पंप स्वामियों भी निर्देश जारी किए है, जिसमें किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल कैन या बोतल में देने पर रोक लगाई है।
जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया, वर्तमान परिस्थितियों में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत् तथा जनहित में जनपद के समस्त रिटेल आउटलेट्स स्वामी / साझेदारों को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी दशा में पेट्रोल की बिक्री बोतल या कैन में अथवा ऐसे किसी भी बर्तन में नहीं की जायेगी, जिससे उक्त के दुरुपयोग किये जाने की सम्भावना हो। उपरोक्त आदेशों का कड़ाई के साथ अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा अनियमितता आदेशों की अवहेलना पर नियम संगत कार्यवाही की जायेगी।