उत्तर प्रदेश

पटाखों का पड़ा प्रभाव, मुजफ्फरनगर में फिर बढ़ा प्रदूषण

क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग की दो एंटी स्माकगण से छिड़काव शुरू

LP Live, Muzaffarnagar:  दीपावली पर हुई अतिशबाजी के बाद एक बार फिर से मुजफ्फनगर की आबोहवा जहरीली हो गई है। शुक्रवार की सुबह से शाम तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 तक बढ़ा है। जनपद की हवा अधिक खराब होने के कारण क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसर हरकत में आए हैं और दो एंटी स्मागगन से छिड़काव शुरू कराया गया है। इसके अतिरिक्त पेपर मिल के टेंकर और नगरपालिका की एंटी स्माकगन भी शहर में छिड़काव के लिए उतारी गई है।
दीपावली पर्व पर पूरी रात जमकर अतिशबाजी हुई है। रातभर अतिशबाजी के बाद सुबह का वातावरण दम घोटू जैसा रहा है। इसके चलते बुजुर्ग लोग सुबह की सैर पर निकलने में भी परहेज करते रहे। दीवाली के दिन गुरुवार को मुजफ्फरनगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से कम था, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलता रहा, वैसे-वैसे एयर क्वालिटी इंडेक्स का ग्राफ बढ़ता रहा। रात तक एक्यूआई 250 से अधिक पहुंच गया था। पूरी रात आतिशबाजी के बाद शुक्रवार सुबह को एक्यूआई 292 दर्ज हुआ, जो शाम तक 300 पहुंच गया। इस हिसाब से आने वाले दिनों में एक्यूआई और अधिक बढ़ने की संभावना है। इस हिसाब से वातावरण और अधिक जहरीला होगा, हालांकि क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर सतर्क हो गए हैं। बोर्ड की दो एंटी स्माग गण सड़क पर उतारी गई है। इसके अलावा नगरपालिका की भी एक एंटी स्माक गन भी शहरी क्षेत्र में पानी का छिड़काव कर रही है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अंकित सिंह का कहना है कि एंटी स्माग गण सहित पेपर मिलों के माध्यम से टेंकर से छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि 10पीएम के कण हवा में नहीं उड़ सके।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button