इंटर कॉलेज में चार शिक्षकों की हुई फर्जी नियुक्ति


LP Live, Muzaffarnagar: खतौली के एक इंटर कालेज में चार शिक्षकों की नियुक्तियों को अवैध बताया गया है। इस मामले की शिकायत डीएम समेत डीआइओएस से की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि नियमों के विपरीत शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिनको लंबे समय से वेतन समेत सुविधा मुहैया कराई जा रही है। तीन शिक्षकों की नियुक्ति को वर्ष 1997 में बताया है, जबकि एक शिक्षक को तैनात वर्ष 2015 में किया गया।

खतौली की एक इंटर कालेज के सेवानिवृत्त सहायक लिपिक ने डीआइओएस को भेजी शिकायत में बताया कि कालेज में वर्ष 1996 में हिंदी, जीव विज्ञान एवं एलटी सामान्य वर्ग की तीन नियुक्तियां निकाली गईं, जिन पर वर्ष 1997 को तीन शिक्षकों को नियुक्ति दी गई। इससे पहले नियुक्तियों की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया गया। वर्ष 1996 में डीआइओएस ने नियुक्तियों को अमान्य ठहराते हुए कालेज की फाइल लौटा थी। उसके बाद प्रबंधक समिति ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो मामला उप शिक्षा निदेशक प्रथम मेरठ मंडल ने जांच कर नियुक्तियों का अनुमोदन कर दिया। आरोप है कि यह अनुमोदन डीआइओएस से लिया जाना था, जो लिया नहीं गया। ऐसे में तीनों शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी हैं। इसमें एलटी सामान्य के शिक्षक की वर्ष 2014 में मृत्यु हो गई। उसके बाद कालेज ने वर्ष 2015 में विज्ञान एवं गणित वर्ग में रिक्ति निकालकर शिक्षक नियुक्त किया। आरोप यह भी है कि नियुक्त पाने वाला अभ्यर्थी मृतक शिक्षक का पुत्र है, जिसकी नियुक्ति नियम के विरुद्ध की गई। कालेज में शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर डीआइओएस से कार्रवाई की मांग की गई है। यह सभी शिक्षक अवैध रुप से लाखों रुपये का वेतन ले रहे हैं। सेवानिवृत्त लिपिक ने संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर मंडल को भी शिकायत भेजी है।
