उत्तर प्रदेश

शामली महायोजना 2031 की आपत्तियों पर हुई सुनवाई

एमडीए उपाध्यक्ष, सचिव सहित शामली से एडीएम प्रशासन रहे मौजूद

LP Live, Muzaffarnagar/Shamli:   शामली महायोजना 2031 के लिए चल रही तैयारियों के बीच शुक्रवार से  मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में आपत्तियों पर सुनवाई शुरू हो गई है। आज शनिवार को भी सुनवाई का दूसरा दिन रहेगा।  इस दौरान आपत्तिकर्ताओं को भी बैठक में शामिल किया गया। हालांकि पहले दिन सभी आपत्तिकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो सकी, लेकिन 107 आपत्तिकताओं ने बैठक में शामिल होकर अपने सुझाव रखे। अभी 68 आपत्तिकर्ताओं के सुझाव एमडीए को लेने है।


शामली जनपद अलग होने के बाद भी अभी मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का ही हिस्सा है। प्राधिकरण 2031 की महायोजना पर कार्य कर रहा है। उपाध्यक्ष कविता मीणा की प्राधिकरण में तैनाती होने के बाद कार्य ने रफ्तार पकड़ी और शामली में कृषि क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र, हरियाली सहित अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जिले के विकास के लिए भूमिका तैयार की। शामली की 2031 महायोजना के लिए पूरी बुकलेट मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने तैयार कर ली, लेकिन शासन से मंजूरी से लेने के लिए भेजने से पहले प्राधिकरण अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की आपत्तियां आमंत्रित की थी, जिसमें 327 लोगों ने अपने सुझाव देते हुए प्राधिकरण अधिकारियों की कार्ययोजना पर सवाल खड़े करते हुए आपत्तियां दाखिल की थी। इन आपत्तियों पर सुनवाई के लिए एमडीए ने शुक्रवार और शनिवार को बैठक रखी। सुनवाई के लिए रखी गई बैठक में 169 आपत्तिकर्ताओं को आमंत्रित किया गया, जिसमें पहले दिन 107 आपत्तिकर्ता पहुंचे। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा, सचिव आदित्य प्रजापति, शामली के एमडीएम प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों ने आपत्तिकर्ताओं ने कारण पूछे और सुझाव लिए। सभी ने अपने-अपने तर्क के साथ अधिकारियों के समक्ष सुझाव रखे। आपत्तिकर्ताओं के सुझाव को अपने अभिलेखों में दर्ज कर प्राधिकरण ने विचार के लिए सुरक्षित रखे। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि शामली अमृत योजना के अंतर्गत महायोजना 2031 के लिए आई आपत्तियों पर दो दिन सुनवाई बैठक रखी है। सभी संस्थाओं सहित आम लोगों की आपत्तियों पर पहले दिन सुनवाई हुई। 107 आपत्तिकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया। 68 बैठक में शामिल नहीं हुए। शनिवार यानी आज  भी बैठक रहेगी, जिसमें आकर शेष लोग अपनी आपत्ति पर वार्ता कर सकते हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button