कल से आधे मुजफ्फरनगर शहर में रहेगा बिजली संकट
LP Live, Muzaffarnagar: नगरीय विद्युत वितरण खंड क्षेत्र के जानसठ रोड से जुड़ी कालोनियों में पांच दिन तक विद्युत सप्लाई बाधित होने की समस्या रहेगी। सुबह के समय साढ़े 11 बजे तक लाइनों के पास कार्य होने के चलते विभाग शटडाउनलेगा। विद्युत उपभोक्ता इस समस्या से निपटने के लिए खुद के समाधान कर लें। इसके लिए विभाग ने सूचना जारी की है।
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि जानसठ रोड़ बिजली घर से जुडे़ सभी विद्युत उपभोक्ताओं को नौ अगस्त यानी बुधवार से 13 अगस्त रविवार तक विद्युत कटौती की समस्या झेलनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि पीडब्लूडी बुधवार से जानसठ रोड़ के चौड़ीकरण का कार्य करेगी। इसके तहत टिकैत चौक के पास से बाईपास तक वन विभाग द्वारा पेड़ काटे जाएंगे। पेड़ काटने के समय शटडाउन लिया जाएगा, ताकि पेड़ की टहनियां कटकर लाइनों पर नहीं गिरे तथा लाइन टूटने पर हादसा होने से रोका जा सके। नौ अगस्त से 13 अगस्त तक पेड कटाने का काम सुबह आठ बजे से दोपहर साढ़े 11 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इसके चलते जानसठ रोड़ बिजली घर से पोषित अलमासपुर क्षेत्र, एटूजेड कालोनी, वसुंधरा कालोनी, अवध विहार, हरीवृन्दावन, सुरेंद्र नगर, महालक्ष्मी एन्क्लेव, साहवाली आदि की बिजली आपूर्ति बंद रहेंगी।