पान- मसाला व्यापारी से पकड़ी 10 लाख की जीएसटी चोरी
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के खतौली में जीएसटी विभाग ने पान गुटका व्यापारी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर सर्वे किया। सर्वे के दौरान जीएसटी चोरी पकड़ी गई।
जेएस शुक्ला संयुक्त आयुक्त राज्य कर के निर्देश पर विवेक कुमार मिश्र, उपायुक्त, (वि0अनु0शा0) राज्य मुजफ्फरनगर टीम ने खतौली स्थित दीपचंद मण्डी में व्यापारिक प्रतिष्ठान सर्वश्री देशराज एण्ड संस की जाँच की। संयुक्त सचिव जेएस शुक्ला ने बताया कि व्यापारी पान-मसाला, तम्बाकू इत्यादि की खरीद-बिक्री का व्यापार करता है । जाँच पर पाया गया कि व्यापारी द्वारा लेखा-पुस्तकों के बाहर करापवंचन की मंशा से संवेदनशील वस्तु यथा पान मसाला, सिगरेट, तम्बाकू इत्यादि की खरीद-बिक्री की जा रही है । जब व्यापार स्थल पर रखे गए माल का भौतिक सत्यापन किया गया तो पाया गया कि लगभग 20.50 लाख रूपये का माल लेखा-पुस्तकों में दर्ज नहीं है । उक्त अपवंचित माल की खरीद पर जीएसटी अधिनियम की सुंसंगत धाराओं में 10.70 लाख रुपये कर एवं अर्थदण्ड के रूप में मौके पर ही जमा कराये गये ।
जाँच के दौरान राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार, महावीर प्रसाद, संदीप कुमार सत्यार्थी व आरसी वर्मा इत्यादि मौजूद रहे ।