मुजफ्फरनगर के दीप फर्नीचर पर पकड़ी गई 25 लाख की जीएसटी चोरी
LP Live, Muzaffarnagar: जनपद के कृष्णपुरी स्थित दीप फर्नीचर पर जीएसटी विभाग ने 25 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी है। टीम ने फर्म की जांच के बाद एक करोड़ रुपये से अधिक का अघोषित विक्रय माल पकडा, जिसके बाद जुर्माना लगा दिया।
कृष्णपुरी स्थित दीप फर्नीचर के संचालक माल के विक्रय पर दी जाने वाली जीएसटी में चोरी कर विभाग से लेखाजोखा छिपा रहे थे। लगातार पिछले कई महीनों में फर्म से जमा होने वाले जीएसटी की दर घटती जा रही थी, जिसके बाद जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त जेसी शुक्ला के नेतृत्व में एसआईबी विंग के उपायुक्त विवेक मिश्रा टीम के साथ दीप फर्नीचर के शोरूम पर पहुंचे थे। वहां से उन्होंने माल के क्रय विक्रय का लेखाजोखा एकत्रित कर जांच शुरू कर दी। टीम की अंतिम जांच सोमवार को हुई। जीएसटी विभाग के एसआईबी विंग के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि फर्म पर एक करोड़ से अधिक रुपए का अघोषित माल मिला है, जिसकी जीएसटी जमा नहीं की गई थी। आंकलन के बाद फर्म पर 25 लाख रुपये का जुर्माना तय किया गया है, जिसको जमा करने के लिए नोटिस दे दिया है।