वार्षिकोत्सव में बच्चों संग दादा-दादी ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
LP Live, Muzaffarnagar: सूर्य देव इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बरगद की छांव थीम पर हुए कार्यक्रमों में स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
जौली रोड स्थित सूर्य देव इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मीरापुर विधायक मिथलेश पाल, प्रधानाचार्य शिव कुमार आदि ने संयुक्त् रूप से सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बरगद की छांव थीम पर हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी प्रस्तुतियां दी, जिसमें दादा-दादी की लेमन रेस हुई। एक नुक्कड नाटक के माध्यम से बड़ों का सम्मान करने का सदेंश दिया गया। विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि बड़ों को सम्मान करना चाहिए। स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ बुजुर्गों के सम्मान की सीख प्राथमिकता पर दी जाए। कार्यक्रम में बसपा नेता पुष्पांकर पाल, पुलिस विभाग से निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र आदि ने भी छात्र-छात्राओं को अपने विचारों से बढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अंत में प्रधानाचार्य शिव कुमार ने स्पीच के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा पर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय अग्रवाल, शिल्पी गर्ग, रितु मलिक, साक्षी, वर्षा, सना, अलका शर्मा, विधि, हर्ष, संजय, आशु, मनोरमा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं को सहयोग रहा।